logo

स्वच्छता एवं साफ-सफाई

किसी भी शहर/कस्बे में उचित जन स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उस शहर / कस्बे की पर्याप्त स्वच्छ्ता एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए, नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में समुचित सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए भी उत्तरदायी है। अपनी इस जिम्मेदारी की पूर्ति करने के लिए नगर पालिका परिषद किसी भी तरह के ठोस अपशिष्ट को निरंतर रूप से हटाता रहता है। इस प्रयोजन के लिए नगर पालिका परिषद सडकों में झाड़ू मारने, घरों से ठोस अपशिष्ट इक्कट्ठा कर के डंपिंग यार्डों तक पहुँचाने इत्यादि कार्यों में शामिल है। निश्चित रूप से, नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण कायम करने के लिए उत्तरदायी है जिससे खतरनाक बीमारियों और महामारियों से रोकथाम हो पाए।